COMPUTER/LAPTOP ME WHATSAPP KAISE CHALAYE?




Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Computers पर!




हैलो फ्रेंड्स! All Types of Studies में आपका फिर से स्वागत है | 
मोबाइल पर  इन्टनेट का उपयोग करके अपने संपर्क वाले लोगों से सन्देश का आदान-प्रदान करने के लिए सबसे प्रचलित मोबाइल app है WhatsApp, आज विश्व भर में करोड़ों लोग इसका प्रयोग कर रहे है|
अगर आप किसी ऑफिस में कार्यरत है और अपने मोबाइल में WhatsApp नहीं चला सकते है ता हम आज आपको बतायेंगे की किस प्रकार आप अपने घर या ऑफिस में काम करते हुए Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है|
Contents [show]
आज हम आपको बताएँगे की आप Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye और Laptop Par WhatsApp Kaise Download करे| आप बस हमारी पोस्ट ध्यान से पढना शुरू कीजिये और जानिए WhatsApp Chalane Ka Tarika|
तो दोस्तों शुरू करते है WhatsApp Web और WhatsApp Setup Download करके किस प्रकार हम अपने Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है |

Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye

WhatsApp Messenger में आप Mobile Data या WiFi का प्रयोग करे बिना किसी अन्य शुल्क दिए – अनगिनत सन्देश(SMS), फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो सन्देश, लोकेशन और ऑडियो/वीडियो कॉल मुफ्त कर सकते है।
क्या आपने ये पोस्ट देखी: WhatsApp Kaise Download Kare
WhatsApp Messenger मोबाइल के साथ-साथ Computer/Laptop पर भी चलाया जा सकता है, WhatsApp Messenger दो तरीको से Computer/Laptop पर चलाया जा सकता है |
आज हम आपको दोनों तरीके बताएँगे, आज आप जानेगे Pc Me WhatsApp Kaise Chalaye और Laptop Me WhatsApp Kaise Install Kare ये भी हम आपको बताएँगे, आइये तो शुरू करते है –

WhatsApp Web

जी हाँ दोस्तों WhatsApp Messenger चलाने का पहला तरीका WhatsApp Web है, इसके द्वारा WhatsApp Messenger को कही भी किसी भी Computer या Laptop में बिना WhatsApp Install किये चला सकते है, इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी|
Step 1 – सबसे पहले अपने Computer या Laptop में कोई भी Browser Open कीजिये,और उसमे WhatsApp Web Type कीजिये |

Step 2 – फिर WhatsApp की Website (https://web.whatsapp.com) open कीजिये, आप यहा click करके भी WhatsApp की website open कर सकते है | जैसे ही आप WhatsApp की Website Open करेंगे, आपको वहां एक QR Code दिखाई देगा, उस QR Code को आपको Scan करना होगा,
Step 3 – QR Code को Scan करने के लिए आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger Open करना होगा और उसकी जो सेटिंग है(सबसे उपर तीन बिंदु) उसे Click करके WhatsApp Web को Ok कीजिये, फिर आपके Mobile का कैमरा Open हो जायेगा उससे आप QR Code Scan कर लीजिये |
QR Code Scan होने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपको आपके Computer या Laptop में दिखाई देगा | लीजिये तो ये हुआ आपका पहले तरीका जिसके द्वारा आप Computer/Laptop me whatsApp चला सकते है |
हाँ तो दोस्तों WhatsApp Messenger चलाने का पहला तरीका WhatsApp Web है और दूसरा WhatsApp Setup Download करके भी हम WhatsApp चला सकते है, यह एक आसान तरीका है|
एक बार WhatsApp Setup Download करके हम बार-बार QR Code Scan करने से बच सकते है, और इसे Desktop पर भी रख सकते है |
इसके लिए आपको अन्य कोई दूसरा Software डालने की जरुरत नहीं है यह WhatsApp का Orignal Software है ,जो WhatsApp की Official Website पर उपलब्ध है |

WhatsApp Setup Download

चलिए दूसरा तरीका जानते है और कुछ स्टेप फॉलो करके WhatsApp Setup Download करते है
Step 1– सबसे पहले अपने Computer या Laptop में कोई भी Browser Open कीजिये, और WhatsApp की Website Open कीजिये (https://www.whatsapp.com/download) आप यहा Click करके भी WhatsApp की Website Open कर सकते है, और अपने Computer/Laptop Me WhatsApp Setup Download कर सकते है |
Step 2– WhatsApp Setup Download होने के बाद WhatsApp Install Kare, Install करने के बाद WhatsApp आपके Desktop पर आ जायेगा, Double Click करके WhatsApp को Open कीजिये | Open करने के बाद इसमें आपको एक QR Code Scan दिखाई देगा,उपर बताये पहले तरीके के द्वारा ही आपको QR Code Scan करना होगा (बस एक बार Scan करना है) |
[irp]
Step 3– QR Code Scan होने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपके Computer और Laptop में काम करना शुरू कर देगा, यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है दोस्तों, बस एक बार अपने Computer या Laptop में WhatsApp Setup Download करके उसे Install Kare और बस एक बार QR Code Scan करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से असीमित बाते करिए इसके साथ–साथ फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, भी भेज व प्राप्त कर सकते है।
देखा न दोस्तों कितना आसान है WhatsApp Messenger आपके Computer और Laptop पर Download करना |
WhatsApp Messenger आपके Computer पर तभी चलेगा जब WhatsApp आपके Mobile में भी Install होगा | यदि आपने अपने मोबाइल में से whatsApp messenger Uninstall किया तो आपके Computer/Laptop Me WhatsApp वर्क नही करेगा |

Conclusion

दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी, आज हमने आपको बताया की WhatsApp की Website पर जाकर QR Code Scan करके किस प्रकार हम अपने Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है,और इसके साथ आज हमने सीखा की किस तरह से अपने Computer/Laptop Me WhatsApp Setup Download करके हम बिना किसी ब्राउज़र और बार-बार बिना QR Code Scan किये WhatsApp Messenger चला सकते है|
उम्मीद करते है आपको हमारी आज की पोस्ट काफी पसंद आयी होगा, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरुर बताइयेगा व आपके मन में कुछ सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते है, हम और हमारी टीम आपकी सहायता जरुर करेगी |
हम फिर नयी पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों | आपका दिन शुभ हो!

Post a Comment

0 Comments